Best Blog site in India – Write Your Story on Yoursnews

Entertainment

HUDBA LOUNGE & BAR, Delhiites will get hangover at Sahil’s party

wait is over, Now time to hangover nights with Sahil. HUDBA LOUNGE & BAR, Delhiites will get hangover on 11th july.

जैसे जैसे हर सप्ताह दिल्ली के अनलॉक होने का सिलसिला जारी हैं उसी को देखते हुए दिल्ली हैंगओवर नाइट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर साहिल सोंधी की पार्टी अनलॉक होने के बाद हर वीकेंड दिल्ली वाले खूब मस्ती कर रहे हैं। दिल्ली क्लब अनलॉक होने के बाद साहिल सोंधी की दो बड़ी पार्टियों में दिल्ली वालो ने खूब आनंद लिया। आपको बता दे साहिल सोंधी की अगली पार्टी इस वीकेंड 11 जुलाई दिल्ली के (HUDBA LOUNGE & BAR) M-10 GK-1 M BLOCK MARKET में शाम 6 से रात 9 बजे तक रखी गई हैं। जिसमे आपको लाइटिंग, म्यूजिक, डांस, मस्ती, और अनलिमिटेड ड्रिंक्स और स्नैक्स का भरपूर आनंद मिलेगा।

तो वही आपको बता दे साहिल सोंधी एक पार्टी ऑर्गेनाइजर ही नहीं, कई बड़े बड़े इवेंट्स में उनको सेलिब्रिटी गेस्ट बुलाया जाता हैं। दिल्ली के हैंगओवर नाइट्स पार्टी के सेलिब्रिटी भी हैं साहिल सोंधी, साथ ही उनको अब तक हैंगओवर नाइट्स पार्टी के मैनेजिंग डायरेक्टर साहिल सोंधी को 21 अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं। साहिल सोंधी दिल्ली एनसीआर में पार्टी किंग के नाम से जाने जाते हैं।साहिल सोंधी ने हनी महाजन को बताया की हैंगओवर नाइट्स पार्टी में लोग हैंगआउट के साथ साथ फुल ऑन मस्ती भी करते हैं। उन्होंने कहा की 50% क्षमता के कारण हर बार मुझे जल्दी रजिस्ट्रेशन बंद करने पड़ते हैं उसके लिए में क्षमा मांगता हूं। इसलिए उन्होंने ने अपने फॉलोवर्स को कहा की जितनी जल्दी हो सके आप लोग रजिस्ट्रेशन करा ले। अंत में साहिल सोंधी ने बताया की उनकी इस पार्टी में काफी बड़ी मॉडल, डांसर और पेज 3 मॉडल, एक्ट्रेस शिकरत करने वाली हैं।